DTC Bus Driver Complaint: अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो आपने डीटीसी बस से सफर जरूर किया होगा. दिल्ली में रोजाना हजारों की संख्या में सड़कों पर डीटीसी बसें दौड़ती है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में रोजाना तकरीबन 41 लाख लोग डीटीसी बसों के जरिये सफर करते हैं. आपको बता दें यह दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या से भी ज्यादा है.
कई बार देखा गया है कि दिल्ली की डीटीसी बसों में हादसे हो जाते हैं. अक्सर इनमें ड्राइवर की रैश ड्राइविंग वजह होती है. अगर आपको भी कोई डीटीसी ड्राइवर रैश ड्राइविंग करता हुआ नजर आता है. या आप जिस डीटीसी बस में है उस बस का ड्राइवर रैश ड्राइविंग कर रहा है. तो यहां करें शिकायत तुरंत होगी कार्रवाई.
इन हेल्पलाइ नंबर्स पर करें शिकायत
अगर आप डीटीसी की किसी बस में सफर कर रहे हैं. और उस बस का ड्राइवर रैश ड्राइविंग कर रहा है. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप डीटीसी हेल्पलाइन नंबर्स +91-11-23370373, +91-11-23370374 & +91-8744073248 पर काॅल करके शिकायत सकते हैं. आप इन नंबर पर काॅल कर के ड्राइवर की खराब ड्राइविंग को लेकर शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बिना लाइन में लगे दो मिनट में हो जाएगी एंट्री, बस करना होगा ये काम
आप बस का नंबर बता कर अपनी शिकायत कर सकते हैं. अगर ड्राइवर बस को बस लेन में नहीं चला रहा है. या फिर वह गलत जगह बस रोककर सवारियों को उतारता है या बिठाता है. तब भी आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. आपको आपकी शिकायत के बारे में अपडेट भी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए यहां से होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस
बस ना रुकने पर भी कर सकते हैं शिकायत
आप किसी स्टॉप पर डीटीसी बस का इंतजार कर रहे हैं. और डीटीसी ड्राइवर ने बस रोक नहीं है. तो ऐसे में आप उस बस ड्राइवर की शिकायत कर सकते हैं. आपको बता दें दिल्ली में संचालित हो रही लगभग सभी डीटीसी बसों में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ है . इससे पता चल जाता है कौन सी बस कौन से स्टैंड पर रुकी और कौन से पर नहीं रुकी. इसलिए जब आफ शिकायत करते हैं. तो इस ट्रैकर से पता लगाया जा सकता हैय आपकी शिकायत सही है या गलत है. अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है. तो बस ड्राइवर पर कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कौन जारी करता है EWS सर्टिफिकेट, जानें कहां करना होता है आवेदन