आजकल ड्राइविंग लाइसेंस (DL) न सिर्फ गाड़ी चलाने का कानूनी हक देता है, बल्कि यह एक अहम पहचान पत्र भी बन चुका है. लेकिन सोचिए, अगर यही DL कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो कितना बड़ा झटका लगता है. सड़क पर गाड़ी चलाने में डर, ट्रैफिक पुलिस के चालान का खतरा और साथ ही पहचान के अहम दस्तावेज का खो जाना, यह सब एकसाथ झेलना पड़ता है. ऐसे में लोग अक्सर घबरा जाते हैं कि अब क्या करें, कहां जाएं, कौन-सा फॉर्म भरें और कौन-सी लाइन में लगें. लेकिन अब जमाना बदल चुका है. सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि आम जनता को RTO ऑफिसों की चक्करबाजी से मुक्ति मिले.
ऐसे मिलेगा घर बैठे डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
अगर आपका DL खो गया है, तो अब घर बैठे ही डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है. बस कुछ जरूरी कागजात, सही प्रक्रिया और थोड़ी-सी जानकारी चाहिए. हम आपको बेहद आसान और स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना डुप्लीकेट DL बिना भागदौड़ के बनवा सकते हैं, वो भी सरकारी वेबसाइट Parivahan.gov.in के ज़रिए, पूरी तरह भरोसेमंद तरीके से.
सबसे पहले आपको नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपने DL के खोने की एफआईआर या जनरल डायरी दर्ज करवानी होगी, ताकि चोरी या गुम होने का प्रमाण आपके पास हो. इसके बाद सरकारी वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाकर "Driving License Related Services" में जाना होगा. वहां अपने राज्य का चुनाव करने के बाद "Apply for Duplicate DL" का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे एफआईआर की कॉपी, एड्रेस प्रूफ, उम्र का प्रमाण पत्र, फोटो और फॉर्म-2 जिसे डुप्लीकेट DL का आवेदन फॉर्म कहा जाता है. अगर आपके पास पुराने DL की फोटोस्टेट या कोई डिटेल है, तो वो भी काम आएगी. आवेदन भरने के बाद आपको शुल्क जमा करना होता है, जो राज्य के हिसाब से 200 से 500 रुपये तक हो सकता है. आवेदन सबमिट करने के बाद एक Acknowledgment Slip और एप्लिकेशन नंबर मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान नें, रेलवे ने इस रूट की ट्रेनें की कैंसिल, देख लें पूरी लिस्ट
इन बातों का रखें खास ध्यान
कुछ मामलों में RTO ऑफिस जाकर बायोमेट्रिक या फोटो वेरीफिकेशन कराना पड़ सकता है, लेकिन अधिकतर मामलों में यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो जाती है. जब डुप्लीकेट DL बनकर तैयार हो जाएगा तो आपको SMS या मेल से सूचना मिल जाएगी. उसके बाद आप या तो RTO से जाकर उसे कलेक्ट कर सकते हैं या फिर वह आपके घर पोस्ट के जरिए भेजा जा सकता है. यह पूरी प्रक्रिया न केवल तेज है, बल्कि पारदर्शी और आसान भी है. तो अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, तो अब गाड़ी और जिंदगी दोनों को रुकने की जरूरत नहीं. बस कुछ क्लिक, कुछ डॉक्यूमेंट और सरकारी पोर्टल की मदद से दोबारा लाइसेंस पाएं वो भी पूरी कानूनी वैधता के साथ.
यह भी पढ़ें: क्या जिनके घर पहले से लगा हुआ है एसी, वह भी 20 डिग्री से नीचे नहीं चला पाएंगे