Jamui News: कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है. लेकिन ये प्यार कई बार ऐसे मोड़ पर ले आता हैं जहां रिश्ते भी शर्मसार होने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के जमुई में, जहां एक महिला ने रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक से शादी कर ली. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि महिला के पति ने भी इस शादी पर कोई नाराजगी जाहिर नहीं की.
दरअसल, जमुई की रहने वाली आयुषी का कहना है कि वह अब सचिन दुबे के साथ अपनी जिंदगी बसर करना चाहती है. सचिन का भी यही दावा है कि वह आयुषी को खुश रखेगा. आयुषी सचिन के प्यार में इस कदर आगे बढ़ गई कि उसने अपनी चार साल की बेटी की भी परवाह नहीं की और उसे अपने पहले पति विशाल के पास ही छोड़ दिया. बता दें कि आयुषी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे रखी है.
'मैंने उसे आजाद कर दिया'उधर, महिला के पहले पति यानि विशाल का कहना है कि मैंने उसे आजाद कर दिया है, वोह जहां भी रहे जिसके साथ रहना चाहती है रहे. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे ये कभी भी पता नहीं चला कि आयुषी का सचिन के साथ कोई अफेयर है, तलाक की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही उसने भागकर दूसरी शादी कर ली.
'प्यार पर किसी का काबू नहीं'वहीं आयुषी का कहना है कि प्यार पर किसी का काबू नहीं है, इस पर किसी का जोर नहीं है. उसने आरोप लगाया कि विशाल मुझे मारता था जबकि सचिन से मुझे प्यार मिला. आयुषी ने विशाल पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. उसने कहा कि अब वे अपनी आगे की जिंदगी सचिन दुबे के साथ बिताना चाहती है.
ग्रामीणों ने किया कहा?वहीं भले ही आयुषी के पति ने आयुषी की शादी पर कोई आपत्ति जाहिर न की हो लेकिन ग्रामीणों में इस नए रिश्ते और शादी को लेकर गुस्सा है. गांव वालों का कहना है कि ऐसे रिश्तों से गांव के नए बच्चे और बच्चियों पर गलत असर पड़ता है. ग्रामीणों ने आयुषी और सचिन को गांव तक में आने को मना कर दिया है.