AC News Rules: देश भर में इन दिनों खूब गर्मियां पड़ रही हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं. इन सब में सबसे कारगर तरीका है घर में एसी लगवाना है. एसी से लोगों के गर्मी से बचने में मदद मिल रही है. लोग घरों में जमकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई लोग इस मौसम में 18 डिग्री तक एसी चलाते हैं. लेकिन अब लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे.

Continues below advertisement

क्योंकि देश भर में एसी के लिए एक स्टैंडर्ड टेंपरेचर लागू किया जाने वाला है. जिसके तहत कोई भी एसी को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं चला सकेगा. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है क्या जिन लोगों के घरों में पहले से ही एसी लगा हुआ है वह भी अपने एसी को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं चला सकेंगे. चलिए बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी. 

Continues below advertisement

क्या पहले से लगे एसी भी नहीं चलेंगे 20 से नीचे?

भारत में सरकार ने अब एसी के लिए एक स्टैंडर्ड टेंपरेचर सेट करने के बारे में घोषणा कर दी है. देश के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में सभी एसी के लिए मानक तय किए जाएंगे. जिसके तहत अब देश भर में एसी कितने डिग्री पर चला सकेंगे इसके लिए लिमिट तय की जाएगी. कोई भी एसी कम से कम 20 डिग्री पर ही चल सकेगी.

यह भी पढ़ें:  अब जल्दी कंफर्म होंगे ट्रेन में वेटिंग टिकट, रेलवे ने बदले नियम, बुकिंग से पहले जान लें ये बातें

इससे नीचे नहीं जा सकेगी. तो वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक किया जा सकेगा. इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या जिन लोगों के घरों में पहले से ही एसी लगे हुए हैं. क्या उन एसी पर भी यह नियम लागू होंगे. आपको बता दें फिलहाल इस बारे में सरकार की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. ऐसा होगा या फिर नहीं. 

यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल में मांगे जाएं पैसे तो क्या करें, कहां कर सकते हैं शिकायत?

कब से लागू होंगे नए नियम?

सरकार की ओर से एसी को लेकर स्टैंडर्ड टेंपरेचर के नए नियम लागू करने के बारे में जानकारी जरूर दे दी गई है. लेकिन यह नियम कब लागू होंगे इस बारे में जानकारी नहीं दी गई. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एसी के लिए यह नए नियम लागू कर दिए जाएंगे. लेकिन फिलहाल सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

यह भी पढ़ें: इस दिन जारी हो सकती है किसान योजना की अगली किस्त, पूर कर लें ये काम नहीं तो अटक सकते हैं पैसे