ABP Network Reshaping India Conclave 2025: देश के केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी एबीपी नेटवर्क रिशैपिंग इंडिया कांक्लेव 2025 में शामिल हुए हैं. जहां उन्होंने आम जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की इस दौरान उन्होंने सड़क और परिवहन क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलावों की झलक दिखाई और बताया कि सरकार का मकसद लोगों को तेज और सुरक्षित सफर उपलब्ध कराना है.

Continues below advertisement

उन्होंने बताया कि धौला कुआं से मानेसर के बीच जल्द ही रोपवे ट्रांसपोर्ट की शुरुआत की जाएगी. जिससे इस रूट पर रोजाना लगने वाला भारी ट्रैफिक काफी हद तक कम हो सकेगा. नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि देश में आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम लाने पर लगातार काम चल रहा है. ताकि लोगों को बेहतर और आरामदायक सुविधाएं मिलें और सफर का तरीका पूरी तरह बदल जाए. 

धौला कुआं से मानेसर के लिए रोपवे ट्रांसपोर्ट

धौला कुआं से मानेसर के लिए सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. क्योंकि इस रूट पर रोजाना लगने वाले भारी ट्रैफिक से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी नेटवर्क के रिशैपिंग इंडिया कांक्लेव 2025 में घोषणा की कि यहां जल्द ही रोपवे ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू की जाएगी. इस रोपवे में खास तरह के हाई स्पीड पॉड्स लगाए जाएंगे.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: खराब हो गया आपके इलाके का ट्रैफिक सिग्नल तो कहां करें शिकायत? जानें पूरा प्रोसेस

जिनमें लोग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर कर सकेंगे. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानी से भी राहत मिलेगी. नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इतना आधुनिक और आसान बनाना कि लोग सड़क पर गाड़ियों की भीड़ से बचकर तेज और आरामदायक सफर कर सकें.

कितनी देर में पहुंचेगे धौलाकुआं से मानेसर?

एबीपी नेटवर्क के रीशेपिंग इंडिया कांक्लेव 2025 में केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि धौला कुआं से मानेसर तक रोपवे ट्रांसपोर्ट शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है. और इसके लिए कंपनियों से बातचीत भी होने वाली है. इस वक्त धौला कुआं से मानेसर की दूरी करीब 40 किलोमीटर है.

यह भी पढ़ें:आप कैसे बन सकते हैं मोदी मित्र, इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?

जिसे तय करने में ट्रैफिक की वजह से अक्सर 1 घंटे से ज्यादा समय लग जाता है. लेकिन जब यह हाई स्पीड रोपवे ट्रांसपोर्ट शुरू होगा. तो यात्री 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर कर पाएंगे. जिससे यह दूरी मिनटों में पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: रातभर खुला रह जाए कमरे का दरवाजा तो क्या खराब हो जाएगा एसी? जान लें काम की बात