AC Using Tips: गर्मियों के मौसम में लोगों के घरों में दफ्तरों में एसी का जमकर इस्तेमाल होता है. बिना एसी के एक भी पल बिता पाना काफी मुश्किल होता है. तपती धूप में और भयंकर गर्मी में एसी ही एकमात्र राहत का जरिया बनती है. लेकिन एसी का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. अगर आप सही से एसी का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Continues below advertisement

तो फिर आपके एसी का खराब होने का डर बना रहता है. अक्सर लोग रात को सोते वक्त अपने कमरे का दरवाजा बंद करना भूल जाते हैं. जिससे एसी पर दबाव पड़ता है. कई लोगों के मन में तो यह सवाल भी आता है क्या इससे एसी खराब हो सकता है. तो फिर चलिए आपको बताते हैं अगर रात भर आपका दरवाजा खुला रहता है. तो क्या एक खराब हो सकता है?

दरवाजा खुला रहने पर एसी खराब?

अगर कमरे का दरवाजा पूरी रात खुला रह जाए. तो एसी का प्रभाव काफी कम हो जाता है. आपके कमरे में ठंडी हवा स्टोर नहीं हो पाएगी. क्योंकि एसी लगातार बाहर से आती गर्म हवा से लड़ता रहता है अंदर की ठंडी हवा बाहर निकलती रहेगी और बाहर की गर्म हवा अंदर आती रहती है. जिससे एसी को तापमान कम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इसका मतलब कि एसी का कंप्रेसर को ज्यादा दरे तक चलना पड़ेगा. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: आप कैसे बन सकते हैं मोदी मित्र, इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?

इससे उस पर काफी ज्यादा दबाव पड़ेगा. इससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़कर आएगा. अगर आपके आए दिन यह गलती करते हैं तो लंबे समय में एसी की लाइफ भी घट सकती है. हालांकि सिर्फ एक या दो बार ऐसा होने से तुरंत बड़ी खराबी नहीं आती. लेकिन बार-बार ऐसा होने पर एसी के पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं और कूलिंग भी पहले जैसी नहीं मिलती.

सही तरीके से इस्तेमाल करने के टिप्स

एसी को लंबे समय तक बेहतर हालत में रखना चाहते हैं. तो सबसे पहला नियम है कि दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा बंद रखें. समय-समय पर फिल्टर की सफाई करना और साल में कम से कम एक बार सर्विसिंग कराना भी बहुत जरूरी है. अगर आपको रात में बार-बार दरवाजा खोलना पड़ता है. तो कोशिश करें कि ज्यादा देर तक दरवाजा खुला न रहे. 

यह भी पढ़ें: ITR फाइलिंग की डेट बढ़ते ही एक्टिव हो गए जालसाज, इन तरीकों से कर रहे शिकार बनाने की कोशिश

इसके साथ ही एसी का तापमान बहुत कम करने के बजाय 24 से 26 डिग्री पर सेट करना ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे न सिर्फ बिजली बचेगी. बल्कि मशीन भी ज्यादा दिनों तक सही तरीके से काम करेगी और आपको बार-बार रिपेयरिंग पर खर्च नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: रोज रात में खून पीते हैं खटमल तो ऐसे करें उनका इलाज, कसम से एक भी नहीं आएगा पास