Mahila Samriddhi Yojana Eligibility: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार ने वापसी की है. दिल्ली में भाजपा सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना शुरू कर दी है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. योजना में लाभ लेने के लिए दिल्ली में महिलाओं के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. 

इन पत्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ दिया जाएगा. योजना को लेकर दिल्ली की कई महिलाओं के मन में सवाल आ रहा है कि जिन महिलाओं के पति की सैलरी 25 हजार रुपये प्रति महीने है. क्या वह महिलाएं भी महिला समृद्धि योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन दे पाएंगी. चलिए आपको बताते हैं. क्या हैं योजना को लेकर नियम. 

इन महिलाओं को नहीं मिल पाएगा लाभ

महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली की महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि जिन महिलाओं के पति की मंथली इनकम 25 हजार रुपये है. क्या वह महिलाएं इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन दे पाएंगी या नहीं. तो आपको बता दें ऐसी महिलाएं योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं दे पाएंगी. क्योंकि योजना में लाभ लेने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से बीपीएल कार्ड यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला राशन कार्ड जरूरी है.

 

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स, ज्यादातर लोगों को नहीं होता है पता?

बता दें बीपीएल कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है. जिनकी कुल सालाना इनकम 1 लाख रुपये से कम होती है. 25 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से पति की इनकम सालाना 3 लाख रुपये होती है. यानी ऐसे में बीपीएल कार्ड नहीं बन सकेगा. और योजना में लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड का होना जरूरी है. मतलब कि इन महिलाओं को लाभ नहीं मिल पाएगा. 

यह भी पढ़ें: बेटियों और महिलाओं के लिए फायदे का सौदा हैं पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं, इतना है मुनाफा

पूरी करनी होगा यह शर्त

इसके अलावा बात की जाए तो दिल्ली की महिला समृद्धि योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को दिल्ली में कम से कम पांच साल पहले से रहना होगा. यानी उनके पास इस बात का प्रमाण जरूरी है कि वह पिछले 5 सालों से दिल्ली में रह रहीं हैं. इसके अलावा आधार कार्ड और वोटर कार्ड पर दिल्ली का पता होना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महज इतनी महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, BPL कार्ड धारकों की कुल संख्या जानकर पकड़ लेंगे माथा