Sunita Rajwar Salary: एक्ट्रेस सुनीता राजवर सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. सुनीता को पंचायत और गुल्लक जैसे शोज के लिए जाना जाता है. सुनीता को ओटीटी पर अपने काम से पॉपुलैरिटी हासिल हुई.

टीवी पर किए मेड के रोल्स 

बता दें कि सुनीता ने 1998 से करियर की शुरुआत की थी. वो शो CID में नजर आई थीं. उन्होंने शुरुआत में कई छोटे-छोटे रोल्स प्ले किए थे. उन्होंने आहट, ये रिश्ता क्या कहलाता है, रामायण और हिटलर दीदी जैसे शोज किए हैं. Digital Commentary से बातचीत में सुनीता ने बताया कि उन्हें मेड के रोल्स के लिए टाइपकास्ट किया गया. इसी फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी. शुरुआती दौर में उन्हें प्रति दिन शूटिंग के 2000 रुपये मिलते थे. हालांकि, धीरे-धीरे उनकी सैलरी बढ़ी है, लेकिन उनके काम को सराहा नहीं गया.

इन शोज से सुनीता को पहचान

सुनीता को सालों की मेहनत के बाद शो गुल्लक में बिट्टू की मम्मी के रोल से ब्रेकथ्रू मिला. इस पॉपुलर वेब सीरीज के बाद उन्हें पंचायत मिली, जिसने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई. वो शो में क्रांति देवी के रोल में नजर आईं. शो में उनका कैरेक्टर ग्रे है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक्ट्रेस 15,000 से 20,000 रुपये एक एपिसोड का लेती हैं. हालांकि, उनकी सैलरी को लेकर अभी तक ऑफिशिलय कोई कंफर्मेशन नहीं है. 

लेकिन अगर हम सुनीता के टीवी में शुरुआती सालों के दौरान उनके 2,000 रुपये (प्रतिदिन) सैलरी की तुलना करें, तो उन्होंने पंचायत के लिए 650% से 900% की बढ़ोतरी देखी. अब सुनीता इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. अब वो पंचायत 3 में भी नजर आएंगी.  

ये भी पढ़ें- Rakul Preet Maldives Vacation: फैमिली के साथ ट्रिप पर पति संग रोमांटिक हुई रकुल प्रीत सिंह, बिकिनी में दिए पोज, बोलीं- पसंद है एडवेंचर