आज के समय में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है. बैंक में खाता खोलना हो, पेंशन लेनी हो, मोबाइल नंबर लेना हो या सरकारी योजना का फायदा, हर जगह आधार कार्ड की मांग होती है. लेकिन सोचिए, अगर आपका आधार कार्ड खो जाए और आपको आधार नंबर भी याद न हो तो क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने ऐसी परेशानियों का हल निकाल रखा है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आधार कार्ड खो जाए और नंबर भी भूल जाएं, तो कैसे आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके दोबारा अपना आधार नंबर और ई-आधार कार्ड पा सकते हैं, वो भी बिना कहीं दौड़-भाग किए.
ऐसे मिलेगा खोया हुआ आधार कार्ड?
अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ है तो आप आसानी से ऑनलाइन अपना आधार नंबर पता कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होमपेज में आधार पुन प्राप्त करें (Retrieve Lost UID या EID) ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको चुनना होगा कि आप UID (आधार नंबर) या EID (नामांकन नंबर) पाना चाहते हैं. अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें. Send OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज करते ही स्क्रीन पर आपका आधार नंबर या EID आ जाएगा. इसके बाद आप चाहें तो उसी साइट से ई-आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.
mAadhaar ऐप से भी कर सकते हैं रिकवर
अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो UIDAI का mAadhaar ऐप भी बहुत काम का है. इसमें भी आप आधार नंबर दोबारा निकाल सकते हैं. mAadhaar ऐप से रिकवर करने के लिए प्ले स्टोर या एप स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें. ऐप में लॉगिन करें और Retrieve UID या EID पर क्लिक करें. फिर नाम, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें और OTP के लिए करें. OTP डालते ही स्क्रीन पर आधार नंबर या नामांकन नंबर दिख जाएगा. आप ऐप से भी ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या करें?
अगर आपने आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया था या OTP नहीं आ रहा है तो फिर ऑनलाइन तरीका काम नहीं करेगा. इस स्थिति में आपको ऑफलाइन तरीका अपनाना होगा. जिसके लिए अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र जाएं. वहां आपको अपना नाम, जन्मतिथि, पता आदि बताना होगा. इसके बाद आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा. अगर सारी जानकारी सही पाई गई, तो आपको तुरंत आधार नंबर और ई-आधार की कॉपी दे दी जाएगी. आप चाहें तो वहीं से 30 रुपए देकर आधार का प्रिंट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : एक साल में कितनी बार करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज, जान लें क्या है लिमिट?