Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया गया है. केजरीवाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है, जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को एक हजार रुपये देने की बात कही गई है. दिल्ली सरकार के बजट में ये बड़ा ऐलान किया गया है. इस योजना को लेकर कुछ शर्तें भी हैं, यानी बता दिया गया है कि किन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और किन्हें इस योजना के तहत शामिल किया गया है. 


आतिशी ने दी जानकारी
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने अपने बजट भाषण में बताया कि दिल्ली की 18 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे, ये मदद उनके निजी खर्चे के लिए होगी. ठीक उसी तरह ये मदद माताओं और बहनों को दी जा रही है, जैसे उनके पिता या भाई मायके जाने पर देते हैं. उन्होंने इस दौरान योजना की ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में योजना की शर्तें बताई गईं. 


किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किन महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया, जो महिलाएं 18 साल से ऊपर हैं, वो इसके लिए पात्र होंगीं. लेकिन वो महिला किसी सरकारी पेंशन की लाभार्थी नहीं होनी चाहिए, सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए और इनकम टैक्स पेयर नहीं होनी चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा. जिसमें उन्हें अपनी कुछ जानकारियां देनी होंगीं. 


दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया कि ये योजना लोकसभा चुनाव के बाद लागू की जाएगी, इसे कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद आगे की तैयारी होगी. यानी कुल मिलाकर इस योजना को लागू होने में अगले कुछ महीने लग सकते हैं.  


ये भी पढ़ें - Free Legal Service: केस लड़ने के नहीं हैं पैसे तो दिल्ली सरकार मुफ्त में देगी वकील, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप