पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर (Naubatpur) में गोलीबारी से दहशत फैल गई. घटना सोमवार (04 मार्च) रात की है. देर रात दो भाइयों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. गोली लगने से शेखपुरा निवासी जैनेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल विपेंद्र कुमार का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.


घर के पास घात लगाकर थे बदमाश


घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतक जैनेंद्र कुमार जमीन कारोबारी थे. सोमवार की रात गांव में ही एक बारात आई हुई थी. इसी में खाना खाने के बाद वह अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर के पास घात लगाए बेखौफ बदमाशों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.


एम्स में चल रहा है घायल का इलाज


इस घटना में गोली लगने से जैनेंद्र की मौत हो गई. गोली लगने से ही विपेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल विपेंद्र का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पिस्टल के कुछ खोखे मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.  


इधर हत्या के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन की गस्ती व्यवस्था पर सवाल उठता दिख रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि शेखपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों गोली मारी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरे का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


बदमाशों की संख्या कितनी थी और हत्या के पीछे जमीन विवाद है या क्या मामला है इस पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को जटहा गैंग ने अंजाम दिया होगा. नौबतपुर में दबदबा है. व्यापारियों से रंगदारी वसूलना आदि इनका काम है.


यह भी पढ़ें- Motihari: 25 हजार का इनामी पप्पू बिल्ला मोतिहारी में पकड़ा गया, RTI कार्यकर्ता की हत्या मामले में भी थी तलाश