Delhi Metro 50% Discount On Ticket Booking: दिल्ली-NCR जैसे तेज़ी से विकसित होते महानगर में मेट्रो सेवा जिंदगी की रफ्तार को बनाए रखने का बेहम अहम जरिया बन चुकी है. रोज़ाना लाखों की संख्या में लोग मेट्रो के ज़रिए अपने ऑफिस, कॉलेज या और ज़रूरी जगहों तक सफर करते हैं. आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो के जरिए हर दिन करीब 60 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. और पिछले कुछ सालों से इस संख्या में लगातार इजाफा देखने के मिल रहा है.

मेट्रो में सफर करते वक्त आप ट्रैफिक जाम, प्रदूषण जैसी  परेशानियों से भी बच जाते हैं. लेकिन क्या हो जब आप मेट्रो में सफर कर रहे हों और आपको 50% का डिस्काउंट भी मिल रहा हो. ऐसे में आपकी तो बल्ले बल्ले हो जाएगी. जी हां मेट्रो में हर टिकट पर मिल रहा है 50% का डिस्काउंट. चलिए बताते हैं किस तरह आप 50% डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. 

दिल्ली मेट्रो में 50% का डिस्काउंट

दिल्ली मेट्रो अक्सर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर्स और सुविधाएं लाती रहती है. हाल ही में उबर के साथ मिलकर दिल्ली मेट्रो ने एक नई सुविधा जारी की है. जिसका इस्तेमाल करके यात्री 50% की छूट पर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने इसके लिए कंपनी उबर के साथ मिलकर यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस सर्विस को शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: टाइमर लगाकर रात में बार-बार बंद करते हैं AC? जानिए इससे वाकई कितनी बचती है बिजली

अब आप उबर के जरिए दिल्ली मेट्रो के किसी भी मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए क्यूआर टिकट बुक कर सकते हैं. बुकिंग पर आप 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी अगर टिकट 60 रुपये की है. तो आपको 30 रुपये ही चुकाने होंगे.  

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और उबर की इस नई सर्विस का उसे करने के लिए आपको अपने फोन में उबर ऐप डाउनलोड करनी होगी. उबर ऐप ओपन करने के बाद आपको बुकिंग का ऑप्शन पर जाना होगा. जहां आपको ऑटो कैब, शटल के साथ ही मेट्रो का ऑप्शन नजर आएगा. यहां आपको सोर्स मेट्रो स्टेशन सेलेक्ट करना होगा और फिर डेस्टिनेशन स्टेशन दोनों सेलेक्ट करने के बाद आपको आगे  प्रोसीड करना होगा,

यह भी पढ़ें: इन लोगों का कभी नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड, चेक कर लें कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नहीं?

आपको बता दें अगर आपकी टिकट की कीमत 60 रुपये है. तो आपको डिस्काउंट के बाद यह 30 रुपये में पड़ सकती है. हालांकि अलग-अलग लाइन के हिसाब से इसमें अलग-अलग डिस्काउंट हो सकता है. डिस्काउंट 20% से लेकर 50% तक हो सकता है. जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं. आप क्यूआर कोड टिकट जनरेट हो जाएगा. जिससे आप सफर कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: रोजाना 200 रुपये जमा करें और हो जाएं मालामाल, LIC की यह स्कीम बना देगी लखपति