इन लोगों का कभी नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड, चेक कर लें कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नहीं?
इसीलिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं. ताकि जिंदगी में उन्हें आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े. और अनचाही बीमारियों के इलाज में पैसे खर्च न हों. लेकिन सब यह सुविधा नहीं होती. सबके पास इतने पैसे नहीं होते.
लेकिन आपको बता दें जिन लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस लेने के पैसे नहीं होते. उन लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है. भारत सरकार इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाती है.
आयुष्मान कार्ड धारक आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं. लेकिन सबको इसका फायदा नहीं मिल पाता. सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं.
जिनके मुताबिक जो लोग इनकम टैक्स देते हैं. वह लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के दायरे में नहीं आते. और जो लोग केंद्र या राज्य की सरकारी नौकरी में किसी भी पद पर पदस्थ हैं. वह लोग भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते.
इसके अलावा जिन लोगों का ईपीएफ खाता होता है. वह लोग भी आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते. जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर है वह लोग भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते.
तो वहीं जो लोग सरकारी स्कीम का लाभ ले चुके हैं. या जिनके पास पक्का मकान है और जिनके नाम पर कोई कंपनी रजिस्टर्ड है और जीएसटी रजिस्ट्रेशन है. वह लोग भी लाभ नहीं ले सकते. अगर आप इन श्रेणियों में आते हैं. तो आपका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएगा.