रोजाना 200 रुपये जमा करें और हो जाएं मालामाल, LIC की यह स्कीम बना देगी लखपति
बहुत से लोग अलग-अलग सरकारी योजनाओं में भी निवेश करते हैं. तो कुछ लोग एलआईसी की स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं. और आप भी निवेश के लिए एक अच्छा जरिया ढूंढ रहे हैं. तो फिर एलआईसी की यह स्कीम आपके खूब काम आ सकती है.
आपको बता दें इस स्कीम में आप महज 200 रुपये रोजाना जमा करके लाखों रुपए का फंड भी इकट्ठा कर सकते हैं. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी की इस स्कीम का नाम है जीवन आनंद पॉलिसी. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
आपको बता दें एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी निवेश की दृष्टि से बेहद अच्छी पॉलिसी हो सकती है. इसमें अगर आप 30 साल तक रोजाना 200 रुपये का प्रीमियम जमा करते हैं. तो आप तकरीबन 30 लाख का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
एलआईसी की यह पॉलिसी एक टर्म मैच्योरिटी प्लान है. अगर आपने 30 साल के लिए प्लान लिया है. तो आपको 30 साल तक प्रीमियम चुकाना होगा. अगर इस बीच पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है. तो बेसिक सम एश्योर्ड का 125% या फिर मृत्यु तक जमा किए गए प्रीमियम की 125 गुना रकम नॉमिनी को दी जाती है.
आपकी जमा राशि पर इस योजना में बोनस भी मिलता है. 18 साल से 50 साल तक का कोई भी शख्स पॉलिसी को ले सकता है. पॉलिसी में आप 15 साल से लेकर 35 साल तक का प्लान चुन सकते हैं. और इसमें मंथली, क्वार्टरली हाफ इयरली और ईयरली भुगतान भी कर सकते हैं.
इस स्कीम पर आपको लोन की भी सुविधा मिल जाती है. एलआईसी की इस जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच जा सकते हैं. वहीं से आप इस स्कीम आवेदन भी कर सकते हैं.