Mahila Samriddhi Yojana Registration: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है. दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद दिल्ली की महिलाओं के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कब से उन्हें 2500 रुपये मिलने शुरू होंगे. बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया था.
बता दें दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए महिला समृद्धि योजना शुरू की जा चुकी है. लेकिन फिलहाल रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं. पहले कहा जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से महिलाओं को पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब दिल्ली भाजपा चीफ की ओर से इसे लेकर नया अपडेट आया है.
बजट के बाद शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन
मार्च के ही महीने में दिल्ली सरकार की ओर से बजट पेश किया जाना है. दिल्ली की भाजपा सरकार 25 मार्च को 2025-26 का बजट पेश करेगी. इसी बीच जब दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा से महिला समृद्धि योजना लागू होने को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने इसके जवाब में कहा की विधानसभा में बजट पारित होने के बाद महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना लागू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी की महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये सरकारी योजनाएं, जान लीजिए इनके नाम
उन्होंने यह भी बताया बजट में महिला समृद्धि योजना को लेकर खास तौर पर प्रावधान किया जाएगा. 25 मार्च को बजट पेश होना है. यानी देखा जाए तो अगर उसके बाद से अगर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होता है. तो फिर अप्रैल के महीने से दिल्ली की महिलाओं को पैसे मिलने शुरू हो सकते हैं. हालांकि किस तारीख को रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे इसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: पीएफ से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए, इस नंबर पर करें कॉल तुरंत होगा समाधान
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
बता दें दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का लाभ दिल्ली की सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा. बल्कि सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास बीपीएल कार्ड है. और जिन महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख से कम है. इसके अलावा योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड वोटर कार्ड होना जरूरी है. जो जो महिला योजना के लिए आवेदन देना चाहती हैं. वे महिलाएं कम से कम दिल्ली में 5 साल से रह रही होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: क्या दूसरी शादी करने पर पहले पति की संपत्ति पर भी रहता है महिला का अधिकार? ये है जवाब