Chhaava Box Office Collection Day 37: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा अपने 6वें वीकेंड में एंट्री करते ही फिर से कमाई में नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. फिल्म ने आज यानी 37वें दिन शनिवार को कलेक्शन में बढ़त दिखाई है.
फिल्म बहुत जल्द बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है. यानी अगले कुछ ही दिनों में स्त्री 2 का 597.99 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे होने वाला है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने पहले हफ्ते से लेकर पांचवें हफ्ते तक धाकड़ कमाई करते हुए 571.40 करोड़ रुपये कमाए. हर हफ्ते फिल्म की कमाई से जुड़े अलग-अलग आंकड़े आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. ये कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन की है.
| वीक 1 | 225.28 |
| वीक 2 | 186.18 |
| वीक 3 | 186.18 |
| वीक 4 | 43.98 |
| वीक 5 | 31.02 |
| टोटल | 571.40 |
वहीं फिल्म ने तेलुगु वर्जन से 2 हफ्तों में 11.80 करोड़ और 2.61 करोड़ कमाते हुए 14.41 करोड़ कमा लिए. छावा की 36वें दिन की कमाई 2.12 करोड़ रही. यानी 36 दिन में टोटल कमाई 587.93 करोड़ रुपये हो गई.
सैक्निल्क के मुताबिक, आज 10:25 बजे तक छावा ने 3.70 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 591.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
छावा को जादुई इतिहास बनाने में कितने करोड़ की और जरूर
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की फिल्म ने टोटल 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे. अगले हफ्ते सलमान खान की सिकंदर के आने की वजह से ऐसा हो सकता है कि छावा इस रिकॉर्ड की बराबर न कर पाए, लेकिन फिल्म अगर 7 करोड़ रुपये और कमा लेती है तो बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 (597.99 करोड़) को पीछे जरूर छोड़ देगी.
छावा के बारे में
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को बनाने में 130 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं. रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
और पढ़ें: 'सिकंदर' से पहले क्यों होने लगी 'टाइगर' सीरीज की फिल्मों की बातें, सलमान के लिए मुसीबत?