Delhi New Voter Card: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड वोटर है. यह वोटर्स विधानसभा चुनाव में नई सरकार किसकी होगी इस बात को तय करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली चुनाव से पहले वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम होंगे वहीं चुनाव के दौरान वोट डाल सकेंगे.
चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि पिछले 10 महीनों में दिल्ली के भीतर 3.8% वोटरों की बढ़ोतरी हुई है. यानी 4,83,817 नए वोटर जोड़े गए हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आपका वोटर कार्ड अब तक नहीं बना है. तो चुनाव से पहले बनवा लीजिए अपना वोटर कार्ड. इस तरह कर सकते हैं नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई.
इस तरह कर सकते हैं नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. आप 18 साल से ऊपर हैं. और दिल्ली के निवासी हैं. लेकिन अब तक आपने वोटर कार्ड नहीं बनवाया है. तो आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद आपको Electors पर क्लिक करना होगा. अगर इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया यानी ईसीआई पर पहले से ही अकाउंट है. तो आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग-इन करना होगा. नहीं तो फिर Sign-Up करके नया अकाउंट बनाना होगा.
यह भी पढे़ं: सुभद्रा योजना में इन महिलाओं को मिलते हैं 10 हजार रुपये, जानें आपका नाम शामिल है या नहीं
इसके बाद आपको Fill Form 6 पर क्लिक करना होगा. फिर अपने राज्य, जिला और विधानसभा को चुनना होगा और अपनी डिटेल्स जिसमें अपना नाम, पिता/पति/पत्नी का नाम, घर का पूरा पता, आधार नंबर यह सब जानकारी दर्ज करनी होगी. आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Preview & Submit पर क्लिक करना होगा. Submit पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Yes पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
यह भी पढे़ं: किसान योजना में अटक जाएंगे कई किसानों के पैसे, बिना देरी किए पूरे कर लें ये काम
कुछ ही दिनों में वोटर कार्ड बनकर आ जाएगा घर
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलता है. उस रेफरेंस नंबर को इस्तेमाल करके आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं. आपका आवेदन जमा होने के बाद अलग-अलग लेवल्स पर वेरीफाई किया जाता है. जिसमें वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपका वोटर आईडी जेनरेट हो जाता है. जिसे कुछ ही दिनों में आपके घर पर भेज दिया जाता है. घर पर वोटर आईडी भेजते वक्त आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा जाता है.
यह भी पढे़ं: आंगनवाड़ी से बच्चों के लिए मुफ्त में मिलती हैं ये तमाम चीजें, जरूर जान लीजिए ये बात