Anganwadi Scheme For Children: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी की योजना चलाई जाती है. इस योजना के जरिए देश भर में महिलाओं और छोटे बच्चों की पोषण, स्वास्थय और शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाता है. आंगनवाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चों को बहुत सारी चीजें मुफ्त में दी जाती हैं. इन चीजों से उनके शुरूआती सालों के भरण पोषण में काफी मदद मिलती है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य के नजरिए से भी आंगनवाड़ी काफी मददगार साबित होती है. चलिए आपको बताते हैं. बच्चों को कौन-कौन सी जरूरी चीजें आंगनबाड़ी केन्द्र में बिल्कुल मुफ्त में दी जाती हैं.
आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलती हैं यह चीजें
आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को पोषण और शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें भी मुहैया करवाते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषण आहार यानी सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन भी दिया जाता है. 6 महीने से लेकर 6 साल तक की उम्र के बच्चों को यह पौष्टिक आहार दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: किसान योजना में अटक जाएंगे कई किसानों के पैसे, बिना देरी किए पूरे कर लें ये काम
जिसमें खिचड़ी, दलिया, चावल-दाल, दूध, और कई चीजें शामिल होती हैं. इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें कई गंभीर बीमारियों से बचाने वाले टीके भी लगवाए जाते हैं. बता दें पोलियो, बीसीजी और डीपीटी जैसे टीकाकरण फ्री में किए जाते हैं.
तो वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को फ्री फ्री स्कूल एजुकेशन यानी पूर्व प्राथमिक शिक्षा दी जाती है. जिसमें 3 साल से लेकर 6 साल की उम्र तक के बच्चे शामिल होते हैं. इसके अलावा बच्चों के फ्री में हेल्थ चेकअप भी किए जाते हैं. इसके साथ ही बच्चों को फ्री में विटामिन सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: शहर के किन अस्पतालों में मिल सकता है आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, इस तरह कर सकते हैं पता
देश में इतने लाख आंगनवाड़ी केन्द्र
साल 1975 में भारत सरकार ने बच्चों को कुपोषण और भूख से बचाने के लिए आंगनवाड़ी केदो की शुरुआत की थी. आज देश के लगभग सभी राज्यों में आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद हैं. इनकी कुल संख्या की बात की जाए तो देश में 14 लाख के करीब आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद है. आंगनबाड़ी केंद्र में 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होते हैं उनके लिए एक आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक तैनात किया जाता है. जिनकी जिम्मेदारी होती है व्यवस्था को सही से चलाने की.
यह भी पढ़ें: यूपीआई से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो अपनाएं ये तरीके नहीं होगा नुकसान