किसान योजना में अटक जाएंगे कई किसानों के पैसे, बिना देरी किए पूरे कर लें ये काम
लेकिन इन किसानों में ज्यादातर किसानों की इनकम काफी कम होती है. खेती और किसानी से वह ज्यादा कमाई नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार की ओेर अबतक करोड़ों किसानों मिल चुका है.
सरकार ही ओर से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार दो-दो हजार की तीन किस्तों में दी जाती है. योजना में अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन किसानों को योजना में कुछ काम करवाने बहुत जरूरी हैं. अगर यह काम पूरे नहीं करवाए गए तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है. बता दें किसान योजना में अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है.
जिन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं होगी उनकी अगली किस्त अटक सकती है. सरकार ने इसके लिए डेडलाइन तय कर दी है. अगर किसानों ने 31 दिसंबर 2024 तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई तो फिर उन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा.
इसके अलावा जिन किसानों ने ई-केवाईसी भी नहीं करवाई उन किसानों की भी अगली किस्त अटक सकती है. और जिन किसानों ने भू सत्यापन नहीं करवाया. उनकी भी किस्त अटक सकती है. इसलिए इन कामों को भी करवाना काफी जरूरी है.
बता दें किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर के महीने में जारी की गई थी अब 19वीं किस्त अगले साल फरवरी के महीने में जारी की जा सकती है. किस्त मिलने से पहले आप ऊपर बताए गए कामों को जरूर पूरा करवा लें.