Train Cancelled: अगर आप अगले एक दो दिन में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने गुजरात के तटीय इलाकों में आने वाले चक्रवात तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biparjoy) को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने चक्रवात के मद्देनजर कई ट्रेन रूटों में बदलाव करते हुए कुल 95 ट्रेन को तीन दिनों के लिए रद्द करने का फैसला किया है. यह ट्रेनें गुरुवार यानी 15 जून तक रद्द रहेगी. वहीं रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है. आइए जानते हैं किन रूटों पर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने का फैसला किया है.


रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने का किया फैसला-


यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करके पूरी तरह से कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेटेड, शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट शेयर है. पश्चिम रेलवे ने बताया है चक्रवात को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है.






पश्चिम रेलवे ने की खास तैयारी


इससे पहले पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा था कि बिपरजॉय चक्रवात की स्थिति को वह पूरी तरीके से मॉनिटर कर रहे हैं. इसके साथ ही गुजरात के कई जगहों पर आपदा नियंत्रण कक्ष को स्थापित किया गया है. इसके साथ ही एडीआरएम (ADRM) को भुज, गांधीधाम और ओखा जैसे रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मदद मिले. इसके साथ ही पश्चिम रेलवे ने सौराष्ट्र और कच्छ जैसे इलाकों में चक्रवात को देखते हुए रेलवे कई तरह के कदम उठा रहा है. वेरावल, पोरबंदर, द्वारका जैसे कई स्टेशनों पर आने वाले एक से दो दिनों के लिए ट्रेनों के संचालन को बंद करने का फैसला रेलवे ने किया है.


केंद्र और राज्य सरकार ने की यह तैयारी


गौरतलब है कि अरब सागर में कुल दो तरह के चक्रवात बन रहे हैं जिसमें से बिपरजॉय चक्रवात सबसे मजबूत है इसे बने 150 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. गुजरात में इस चक्रवात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य सरकार के साथ मिलकर इस आपदा से निपटने की तैयारियों के लिए मीटिंग की है. कुल 12 NDRF की टीमों को राज्य के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के AIIMS, डॉ राम मनोहर लोहिया दिल्ली, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल दिल्ली, सफदरजंग हॉस्पिटल, जोधपुर AIIMS की मेडिकल टीमों को इमरजेंसी स्थिति के लिए तैयार रखा गया है.


ये भी पढ़ें-


7th Pay Commission: इस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दी खुशखबरी! DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी