7th Pay Commission: अब एक और राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को खुशखबरी मिली है. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार (Odisha Government) ने कर्मचारियों के इंतजार को खत्म करते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान (Odisha Government Hike DA) किया. इस इजाफे के बाद राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया (DA Hike News) है. यह फैसला 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा.


महंगाई भत्ते में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी-


ओडिशा सरकार (Odisha Government) के मुताबिक इस महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का सीधा फायदा राज्य सरकार के 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. अब उन्हें 38 फीसदी के बजाय 42 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा. सरकार ने ऐलान किया है कि जून, 2023 की सैलरी में बढ़े हुए डीए को शामिल करके सैलरी दी जाएगी. वहीं जनवरी से लेकर मई तक के बढ़े हुए डीए का एरियर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा.


इन राज्यों ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता


ओडिशा सरकार (Odisha Government) से पहले कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार (Karnataka Government) ने भी राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया था. राज्य सरकार ने कर्नाटक में डीए 31 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया था. यह डीए 1 जनवरी, 2023 से लागू किया गया है. इसके अलावा बिहार, हरियाणा और तमिलनाडु सरकार ने भी डीए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. 


ये भी पढ़ें-


TCS Mass Resignation: टीसीएस में ऐसा क्या हुआ जो हो रहे बड़ी संख्या में महिला एंप्लाइज के इस्तीफे, वजह चौंका देगी