अगर आपको हवाई सफर करना महंगा लगता है तो आपके लिए एक खुशखबरी सामने आई है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों में कमी के बाद लोगों से फ्यूल चार्ज वसूलना बंद करने का ऐलान किया है. इससे हवाई यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी और टिकट सस्ते हो जाएंगे. लंबी दूरी तक यात्रा करने वालों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. आज हम आपको बताएंगे कि आपको इंडिगो में कितनी सस्ती टिकट मिल सकती है. 


कितना वसूला जा रहा था फ्यूल चार्ज?
एयरलाइन की तरफ से एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद पिछले साल अक्टूबर में फ्यूल चार्ज वसूलना शुरू किया गया था. ये फ्यूल चार्ज आपकी यात्रा की दूरी के आधार पर वसूला जाता था, कम दूरी की यात्रा पर 300 और ज्यादा दूरी की यात्रा पर एक हजार रुपये तक फ्यूल चार्ज देना होता था. अब फ्यूल की कीमतों में कटौती के बाद एयरलाइन ने टिकट से फ्यूल चार्ज को हटा दिया है. 


कितना सस्ता हो जाएगा टिकट?
अब अगर टिकट की कीमतों की बात करें तो जो टिकट दिल्ली से जयपुर जाने के लिए आपको करीब 3 हजार (अनुमान) की पड़ती थी वो अब कम होकर 2600 या 2700 रुपये की हो जाएगी. इसी तरह दिल्ली से मुंबई जाने के लिए फ्लाइट लेते हैं तो 6 हजार रुपये की टिकट 5500 तक की मिल सकती है.


अब उड़ान की दूरी की बात करें तो दूरी 500 किलोमीटर तक हो तो हर यात्री को 300 रुपये, 501-1,000 किलोमीटर की दूरी वाले टिकट पर 400 रुपये, 1,001-1,500 किलोमीटर तक 550 रुपये, 1,501-2,500 किलोमीटर की दूरी वाले टिकट पर 650 रुपये और 2,501-3,500 किलोमीटर की दूरी की यात्रा पर 800 रुपये तक बच जाएंगे. वहीं 3,501 किलोमीटर और उससे ज्यादा की दूरी के लिए टिकट लेने वाले लोग एक हजार रुपये तक बचा लेंगे. 


अब इंडिगो की तरह बाकी जिन एयरलाइन में फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा है, उनमें भी लोगों को इससे राहत मिल सकती है. इससे उन पैसेंजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो अक्सर फ्लाइट से यात्रा करते हैं.