Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं और लोग हजारों की संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यात्रा के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. बिना रजस्ट्रेशन के आप यात्रा नहीं कर पाएंगे. क्योंकि यात्रा अभी-अभी शुरू हुई है, ऐसे में भीड़ भी काफी ज्यादा है. ऐसे में लोगों को केदारनाथ जैसी जगहों पर पैदल चलकर पहुंचने में परेशानी भी हो रही है. इसीलिए ऐसे लोगों के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा भी है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं और ये सुविधा आपको कहां से मिलेगी. 


हेलिकॉप्टर की बुकिंग भी ओपन
जिन लोगों के पास हेलिकॉप्टर का किराया देने के लिए पैसा है, वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इससे उन्हें भीड़ से भी राहत मिलेगी और आसानी से काफी कम वक्त में बाबा केदारनाथ के दर्शन भी हो जाएंगे. आईआरसीटीसी की तरफ से ये सुविधा लोगों दी जा रही है. आप इसकी वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं. आप अभी 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं. 


कैसे होगी बुकिंग?
अब अगर आपको भी हेलिकॉप्टर से सीधे बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचना है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उत्तराखंड सरकार के पोर्टल registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद आपको IRCTC अकाउंट बनाना होगा. मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद आपको तारीख और समय सिलेक्ट करना होगा. ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एक यूजर आईडी से आप दो ही टिकट बुक कर सकते हैं. 


कितनी होती है कीमत?
अब सबसे बड़ा सवाल है कि हेलिकॉप्टर से सफर की कीमत कितनी होगी. ये कीमत इस पर डिपेंड करती है कि आप कितनी जल्दी या देर से टिकट बुक करा रहे हैं. एक टिकट की कीमत 5700 रुपये से लेकर आठ हजार रुपये तक है. दो साल से ऊपर के सभी बच्चों का किराया पूरा लगता है. सोनप्रयाग के पास ही एक जगह है, जहां से आपको ये हेलिकॉप्टर मिल जाएगा. कम से कम एक घंटे पहले आपको सिक्योरिटी चेकिंग के लिए पहुंचना होता है. 


ये भी पढ़ें - पासपोर्ट एप्लीकेशन में ये एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, इस बात का जरूर रखें ख्याल