Cash Payment: जब भी आप बैंक से कोई लोन लेते हैं तो उसके लिए आपसे कई तरह के डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं. करीब एक महीने तक ये प्रोसेस चलता है और तमाम तरह की वेरिफिकेशन होती हैं. लेकिन कई बार जब आपसे कोई रिश्तेदार या फिर दोस्त पैसे मांगता है तो आप बिना किसी लिखा-पढ़ी के ही कुछ ही मिनटों में लाखों रुपये दे देते हैं. अक्सर ये ट्रांजेक्शन ऑनलाइन भी नहीं होती है और आप कैश में पेमेंट कर देते हैं. कई बार लोग पैसा देने से आनाकानी करने लगते हैं और कुछ तो साफ इनकार भी कर देते हैं. ऐसे में आप कैसे अपने पैसे वापस ले सकते हैं, हम आपको बताते हैं.


कैश देने पर फंस सकते हैं आप
दरअसल अगर आपने कैश में पैसा उधार दिया है तो आपके पास इसका कोई सबूत नहीं होता है. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर आप कोर्ट में दावा कर सकते हैं कि आपने पैसे दिए थे, लेकिन कैश के मामले में ऐसा नहीं है. ऐसे में आपका पैसा फंस सकता है और आप सामने वाले का कुछ भी नहीं कर सकते हैं. 


आखिर में अपनाएं ये तरीका
अगर किसी ने आपके पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया है तो आप कुछ तरीकों से उसे अपने जाल में फंसा सकते हैं. सबसे पहले आपको एक डीटेल्ड मैसेज उसे करना होगा, जिसमें आप बताएंगे कि आपने कितनी तारीख को कितना पैसा उसे दिया था. इसी मैसेज में आप उससे पूछेंगे कि मेरा पैसा कब लौटा रहे हो. अब उसे लगेगा कि हमेशा की तरह आप इस बार भी उससे पैसा मांग रहे हैं, इसीलिए वो रिप्लाई में इनकार कर देगा. ऐसे में आपके पास एक सबूत हो जाएगा कि सामने वाले ने आपसे पैसे लिए थे और वो इनकार कर रहा है. 


आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और इसके जरिए सामने वाले को कोर्ट से नोटिस भेज सकते हैं. कोर्ट में ये सबूत आपकी रकम वापस दिलाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा आप सामने वाले की वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग से भी सबूत इकट्ठा कर सकते हैं. हालांकि ये कोर्ट पर ही निर्भर करता है कि वो किन सबूतों को मानता है और किन्हें खारिज करता है. 


ये भी पढ़ें - Possession Of Ganja: एक चुटकी गांजा रखने या लेने की सजा जानते हैं आप? ये है कानून