Call Recording: रोजाना हम एक दूसरे को कई कॉल करते हैं और कॉल रिसीव भी करते हैं. आमतौर पर लोग कॉल करते हुए कई बातों का खयाल नहीं रखते हैं, या फिर उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं होती है. कई लोगों की आदत होती है कि वो हर कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं, ऐसा वो सामने वाले की इजाजत के बिना करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि कॉल रिकॉर्डिंग के चलते आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 


कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन काफी कम
कुछ साल पहले तक तमाम फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. जिन फोन में ये सुविधा है, उसमें भी सामने वाले को पता चल जाता है कि कॉल रिकॉर्ड हो रहा है. यानी कोई भी चुपके से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकता है. गूगल ने भी ऐसे तमाम ऐप्स को स्टोर से हटा दिया है, जो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देते थे.


हो सकती है गिरफ्तारी
किसी की सहमति के बगैर उसकी कॉल को रिकॉर्ड करना उसके मौलिक अधिकारों का हनन माना जाता है, इसके लिए कोई आपको जेल भी पहुंचा सकता है. अगर किसी को पता चलता है कि आपने बिना उसकी सहमति के कॉल रिकॉर्ड किया है तो वो कोर्ट जा सकता है, साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवा सकता है. इसके बाद आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. 


कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा किसी की चुपके से फोटो लेना या फिर वीडियो बनाना भी अपराध है. ऐसा करने पर भी आपको जेल जाना पड़ सकता है. ऐसा करने पर भी आप आर्टिकल 21 का उल्लंघन करते हैं, इसीलिए अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत छोड़ दें. ऐसा करना आपके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है. 


ये भी पढ़ें - RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं, इस तारीख से लागू हो रहा लाइसेंस का ये नया नियम