इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राज्य में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसका सीधा असर वोट देने के आपके अधिकार पर पड़ सकता है. इसके तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है. पुराने नाम हटाए जाते हैं और नए जोड़े जाते हैं और गलतियों को ठीक किया जाता है.

आज यानी 1 अगस्त 2025 को इस प्रक्रिया का पहला बड़ा स्टेप पूरा हुआ है. राज्य में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. अब कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है क्या उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है या नहीं. तो अब मतदाताओं के पास यह चेक करने का मौका है कि उनका नाम लिस्ट से उड़ गया है या बचा है. चलिए बताते हैं कैसे आप अपना नाम इस ड्राफ्ट लिस्ट में चेक कर सकते हैं. 

कैसे चेक करें बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम?

अगर आप बिहार के वोटर हैं तो आप बिहार की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपकोhttps://ceoelection.bihar.gov.in/index.html इस लिंक पर जाना होगा. यहां आपको ड्राफ्ट पोर्टल लिस्ट का लिंक मिल जाएगा. इस लिंक पर जाने के बाद आपको नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करना होगा. 

यह भी पढ़ेंआज से बदल गए हैं UPI के ये नियम, बार-बार बैलेंस चेक करने की आदत है तो पढ़ लें पूरी खबर

आपको नीचे में करेंट अपडेट्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025 लिखा दिखेगा. इसको क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन हो जाएगा. वहां जाकर आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. और आप लिस्ट डाउनलोड कर पाएंगे.

सीधे इस लिंक से भी कर सकते हैं चेक

आप https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 इस लिंक पर जाकर सीधे लिस्ट चेक कर सकते हैं.. इसके आपके सामने स्टेट,  जिला, असेंबली कांस्टीट्यूएंसी, सिलेक्ट लैंग्वेज और रोल टाइप का ऑप्शन दिख जाएगा. राज्य में पहले से ही बिहार सिलेक्ट होगा. इसके बाद आपको अपने जिला सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपनी असेंबली कांस्टीट्यूएंसी सेलेक्ट करनी होगी और फिर लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी. लैंग्वेज में आपको हिंदी का ऑप्शन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा

इसके बाद आपको रोल टाइप में जाकर ड्राफ्ट रोल 2025 सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद नीचे कई सारी लिस्ट आ जाएंगे इसमें आप अपने बूथ के हिसाब से उस लिस्ट पर क्लिक कर सकते हैं और कैप्चा दर्ज करके डाउनलोड सिलेक्टेड पीडीएफ पर क्लिक करके लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसमें आप नाम चेक कर सकते हैं.

नाम नहीं है तो क्या करें?

अगर आपका नाम वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो आपको फॉर्म 6 भरकर जमा करना होगा. यह फॉर्म आप ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑफलाइन अपनी विधानसभा क्षेत्र के Electoral Registration Officer या Assistant Electoral Registration Officer के पास से लेकर वहीं सबमिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सड़क पर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें गाड़ी के टायरों का प्रेशर, सर्विस सेंटर वाले नहीं बताते यह बात