Python Viral Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक एक विशाल अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से खींचता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई है.

अजगर को रस्सी से बांधकर घसीटा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर को मजबूरी में सड़क पर घसीटा जा रहा है. युवक ने अजगर को बाइक के पीछे रस्सी से बांधा हुआ है और उसे घसीटते हुए कहीं ले जा रहा है. कुछ लोग इस घटना को देखकर डर गए, जबकि ज्यादातर ने इसे जानवरों के साथ क्रूरता बताया.

इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से इस पर कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर इस युवक को ऐसा करने की अनुमति किसने दी. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि "यह सीधा-सीधा जानवरों के अधिकारों का उल्लंघन है" और "ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."

वन विभाग ने शुरू की जांच

वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना जंगल के पास की है, जहां यह अजगर दिखाई दिया था. युवक का दावा है कि वह अजगर को गांव से दूर ले जाकर छोड़ना चाहता था, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके. हालांकि, जानवरों को इस तरह खींचकर ले जाना कानूनन अपराध है.

ये भी पढ़ें-

Video: बलिया में धरने पर बैठी महिलाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, इलाके में तनाव, वीडियो वायरल