चाहे छोटा हो चाहे बड़ा अपना घर अपना होता है. अक्सर लोगों की जिंदगी में सबसे बड़ी चाहत होती है कि वह अपनी कमाई से अपना घर खरीद सके या जब बनवा सकें. घर बनवाना किसी के लिए भी किसी सपने से कम नहीं होता. फिर चाहे वह पेंट हाउस बनवा रहा हो या फिर एक मंजिल घर. आजकल लोग जगह खरीद कर घर बनाना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें उन्हें अपनी मनमर्जी का डिजाइन और मर्जी के हिसाब से चीजें मिल जाती है. अगर आप घर बनवा रहे हो तो कोई  परमिशन के लिए पैसे मांगता है तो आपको देने की जरूरत नहीं है. आप खुद परमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी


घर बनवाने का काम यूं ही शुरू नहीं किया जा सकता. इसके लिए आपको सबसे पहले लिखित में एक परमिशन लेने की जरूरत होगी. उसके बाद ही आप इसका काम शुरू कर सकते हैं. घर बनवाने की परमिशन लेने के लिए आपको ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती. इसके लिए आपको अपनी लोकल अथॉरिटी में जाना होता है. नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम या पंचायत कुछ भी हो सकता है. आपके क्षेत्र में जो भी है आप वहां जाएं. अपने मकान के जरूरी दस्तावेज और रजिस्ट्री लेकर. संबंधित दस्तावेज जमा करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद आपको परमिशन मिल जाएगी. अगर 30 दिन तक के अंदर आपको  जवाब नहीं आया तो  तो मान लिया जाएगा आप परमिशन दे दी गई है. 


परमिशन नहीं ली तो दिक्कत हो सकती है


परमिशन लेना इसलिए जरूरी होता है ताकि आपको आगे चलकर घर बनवाते वक्त कोई दिक्कत ना हो. क्योंकि बीच में ही निर्माण का कार्य रुकना मुसीबत भरा हो सकता है. अगर आपने घर बनवाने से पहले परमिशन के लिए अप्लाई नहीं किया है. तो ऐसे में अगर लोकल अथॉरिटी को इस बारे में जानकारी हो जाती है. तो फिर वह जाकर बीच में ही आपके काम को रोकने के लिए कह सकते हैं. और आप पर जुर्माना भी लगा सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि आप पहले ही परमिशन ले लें. 


यह भी पढ़ें: रेड लाइट से पहले पीली लाइट होने पर भी तुरंत रोक लें गाड़ी, हो सकता है आपका चालान