Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले और एमएलसी चुनावों की घोषणा के बीच संभावित कैबिनेट विस्तार कई मायनों में अहम है. सूत्रों के अनुसार सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (SBSP Chief Om Prakash Rajbhar) की लॉटरी निकल सकती है. योगी मंत्रिमंडल में कई और चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. बीजेपी नेता और एमएलसी दारा सिंह चौहान, रालोद के राजपाल बालियान, प्रदीप चौधरी भी योगी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं. संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा चौंकानेवाला एक नाम आकाश सक्सेना का भी है.
योगी कैबिनेट विस्तार की फिर सुगबुगाहट
आकाश सक्सेना रामपुर में आजम खान के खिलाफ जंग छेड़कर चर्चित हो चुके हैं. पिछले दिनों संभल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाश सक्सेना की पीठ थपथपा चुके हैं. पीएम मोदी ने आकाश सक्सेना को राष्ट्रहित में लड़ाई जारी रखने की नसीहत की थी. माना जा रहा है कि आजम खान को जेल भिजवाने का इनाम आकाश सक्सेना को मंत्री बनाकर दिया जा सकता है. कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने लखनऊ में राज्यपाल को 'रोम रोम में राम' पुस्तक भेंट की.
क्या बोले सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर?
दूसरी ओर कैबिनेट विस्तार पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. पिछली बार आचार संहिता लगने से पहले दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में दोनों जगह मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, उस आधार पर हम लोग कहते हैं कि इस बार भी आचार संहिता लगने से पहले विस्तार हो सकता है."