Atal Pension Scheme:  प्राइवेट नौकरी करने वालों के मन में सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि रिटायरमेंट के बाद घर का खर्चा कैसे चलेगा. नौकरी के दौरान हर महीने सैलरी आती रहती है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ खर्च कम नहीं होते. मेडिकल, घर और रोजमर्रा की जरूरतें लगातार बनी रहती हैं. ऐसे में अगर हर महीने एक तय पेंशन मिलती रहे तो जिंदगी काफी आसान हो जाती है. 

Continues below advertisement

इसी सोच के साथ केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. यह योजना उन लोगों के लिए खास है. जिन्हें नौकरी से रिटायर होने के बाद किसी तरह की पेंशन या आर्थिक सहारा नहीं मिलता. कम निवेश में भविष्य की बड़ी चिंता को हल करने का यह एक भरोसेमंद तरीका माना जाता है.

अटल पेंशन योजना क्या है और कौन ले सकता है फायदा

अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू की गई था. जिसका मकसद था प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को बुजुर्गावस्था में आर्थिक सुरक्षा देना है. इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं. सदस्य को अपनी उम्र और चुने गए पेंशन स्लैब के हिसाब से हर महीने एक तय राशि जमा करनी होती है. 60 साल की उम्र पूरी होने पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: BS6 से कम गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बैन, कहां और कैसे जांचें कि कोई वाहन बीएस4 है या बीएस6?

यह पेंशन जीवन भर मिलती रहती है. जिससे रिटायरमेंट के बाद खर्चों को संभालना आसान हो जाता है. अगर सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का लाभ पति या पत्नी को मिलता है. दोनों के न रहने पर जमा की गई राशि नॉमिनी को दे दी जाती है. जो लोग अभी किसी भी पेंशन योजना का हिस्सा नहीं है.  उनके लिए यह भविष्य सुरक्षित करने का अच्छा ऑप्शन है.

योजना में कैसे कर सकते हैं आवदेन?

अटल पेंशन योजना में आवेदन की प्रोसेस काफी आसान रखी गई है. इसके लिए सबसे पहले आपका बैंक खाता होना जरूरी है. नजदीकी बैंक शाखा में जाकर योजना का फॉर्म भरना होता है. आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए वेरिफिकेशन पूरा किया जाता है. इसके बाद हर महीने आपके बैंक खाते से ECS के जरिए ऑटोमैटिक योगदान कटता रहता है. पेंशन स्लैब चुनते समय आपकी मंथली प्रीमियम तय होता है.

यह भी पढ़ें: रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी मकान नहीं खाली कर रहा किराएदार, ये कदम उठा सकते हैं मकान मालिक

उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 20 साल की उम्र में 1000 रुपये मासिक पेंशन चुनता है. तो उसे करीब 42 रुपये महीने जमा करने होंगे. वहीं 5000 रुपये की पेंशन के लिए योगदान राशि ज्यादा होती है. कम उम्र में योजना से जुड़ने पर निवेश कम और फायदा ज्यादा मिलता है. इसलिए प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए यह रिटायरमेंट प्लानिंग का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की खराब हवा में कितना सुरक्षित आपका घर, बैठे-बैठे ऐसे कर सकते हैं टेस्ट