इस साल बिहार में वोटिंग होने वाली है. अब ऐसे में अगर आप 18 साल के हो चुके हैं और बिहार के निवासी हैं. तो एक जरूरी काम है जो चुनाव से पहले निपटा लेना चाहिए. वह है वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना.  अब लोग प्लास्टिक वाला वोटर आईडी बनवा रहे हैं. जो टिकाऊ भी है और जेब में रखना भी आसान.

अगर अब तक आपने वोटर आईडी नहीं बनवाया है. तो घबराने की जरूरत नहीं. चुनाव आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस काफी आसान कर दी है. आप घर बैठे आसानी से नॉमिनल फीस चुका कर PVC यानी प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड मंगवा सकते हैं. चलिए बताते हैं कैसे कर सकते हैं अप्लाई.

कैसे बनवाएं प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड?

प्लास्टिक वाला वोटर ID बनवाने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको लाॅगिन और साइन अप के ऑप्शन में से साइन अप पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. और वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. उसके बाद 30 फीस चुकानी होगी. फीस चुकाने के बाद आपका कार्ड प्रिंट होकर सीधे आपके पते पर डाक से भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: खाते में आने वाली है लाडली बहना योजना की अगली किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें अपना नाम

प्लासटिक वाला वोटर कार्ड न सिर्फ मजबूत होता है. बल्कि देखने में भी ATM या PAN कार्ड जैसा होता है और कैरी करना बेहद आसान. चुनाव से पहले इसे बनवाकर रखें ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की टेंशन न हो. अगर आपके पास पहले से कागज वाला वोटर कार्ड है. तो आप फाॅर्म 8 भरकर प्लास्टिक वाला मंगवा सकते हैं. 

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत हो रही है. तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं. प्लास्टिक वाला वोटर ID कार्ड ऑफलाइन तरीके से भी बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी निर्वाचन कार्यालय या बीएलओ से संपर्क करना होगा. वहां से फॉर्म 6 लें. जिसमें आपकी बेसिक जानकारी, पता और उम्र भरनी होती है. 

यह भी पढ़ें: क्या किसी दूसरे का फास्टैग अपनी कार में इस्तेमाल कर सकते हैं आप? ये है नियम

तो साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो और कोई पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लगानी होगी. फॉर्म जमा करने के बाद कुछ हफ्तों में आपका प्लास्टिक वोटर कार्ड तैयार होकर आपके घर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस की तरह आप भी कर सकते हैं लोगों का चालान, इनाम भी मिलेगा