खाते में आने वाली है लाडली बहना योजना की अगली किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें अपना नाम

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना चलाई जा रही है. जिसका लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है. इस योजना के तहत अब तक 25 किस्तें भेजी जा चुकी है. तो वहीं अब महिलाओं को 26 में किस्त का इंतजार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना में लाभ ले रहीं महिलाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 जुलाई को लाभार्थी महिलाओं के खाते में अगली किस्त के पैसे भेजेंगे. बता दें यह किस्त 1500 रुपये की होगी.

लाडली बहना योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में रुपये भेजे जाते हैं. लेकिन यह पैसे उन्हीं को मिलते हैं जिनका नाम एक्टिव लाभार्थियों की लिस्ट में बना रहता है. कई बार डॉक्युमेंट अधूरे रहने या किसी गलती की वजह से नाम हट भी जाता है.
आपके खाते में अगली किस्त के पैसे आएंगे या नहीं यह पता करने के लिए आप अपना नाम एक्टिव लाभार्थियों की सूची में चेक कर सकती हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे ऑनलाइन पता लगा सकती हैं.
लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको वहां लाभार्थी सूची या नाम देखें वाला सेक्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करना होगा और अपना जनपद, ग्राम और नाम जैसी डिटेल दर्ज करनी होंगी.
इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने पर लिस्ट ओपन हो जाएगी. उसमें अगर आपका नाम है. तो आपके खाते में पैसे आएंगे. अगर आपका नाम नहीं है तो फिर समझ लीजिए आप किसी गलती के चलते आपकी किस्त अटक सकती है इसलिए ऐसे में लोकर अधिकारी से संपर्क करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -