Aam Aadmi Bima Yojana: कई बार ज़िंदगी में ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जब सब कुछ अचानक बदल जाता है. खासकर उन परिवारों के लिए जो पूरी तरह एक ही कमाने वाले पर निर्भर होते हैं. ऐसी स्थिति में अगर वह सहारा छिन जाए तो ज़िंदगी का बैलेंस बिगड़ जाता है. अगर पहले से कोई फाइनेंशियल सिक्योरिटी का इंतज़ाम न किया गया हो, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.
भारत में बहुत बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र में काम करती है. इन लोगों के पास ना तो स्टेबल इनकम होती है और ना ही लाइप या हेल्थ बीमा जैसी कोई सुविधा. इसलिए सरकार समय-समय पर ऐसे लोगों के लिए योजनाएं लेकर आती है. इन्हीं में से एक स्कीम है जो बहुत कम पैसे में बड़ी राहत देती है और मुश्किल वक्त में परिवार का सहारा बनती है. जिसमें महज 200 रुपये में बीमा मिलता है.
200 रुपये में मिलेगा 75000 का लाइफ कवर
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी की ओर से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक बेहद शानदार योजना चलाई जा रही है. इस योजना का नाम है आम आदमी बीमा योजना. जिसमें महज 200 रुपये में गरीब रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार 75000 रुपये तक का लाइफ कर ले सकते हैं. आपको बता दें इस बीमा योजना में सालाना 200 रुपये का प्रीमियम देना होता है.
यह भी पढ़ें: कितने टन का एसी आपके कमरे के लिए है बेस्ट? खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात
बीमा धारक की अगर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है. तो उसे 75000 रुपये दिए जाते हैं. अगर दिव्यांग हो जाता तब भी उसे 75000 रुपये दिए जाते. आशिक दिव्यंगिता के लिए 37500 रुपये दिए जाते हैं. अगर किसी की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो उसे 30000 रुपये तक दिए जाते हैं. इसके अलावा बीमा धारक के दो बच्चों को 9वीं से 12वीं तक हर महीने 100 रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना में खुलवाना चाहते हैं खाता, जानें किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?
इस तरह कर सकते हैं योजना में आवेदन
आम आदमी बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 59 साल के बीच होनी चाहिए. परिवार गरीबी रेखा के नीचे आने वाला होना चाहिए और उसमें सिर्फ एक व्यक्ति कमाने वाला होना चाहिए. इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते. आवेदन करने के लिए आपको नोडल एजेंसी के जरिए फॉर्म भरकर जमा करना होगा. जिसमें जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: IRCTC बंद कर देगा इन लोगों का अकाउंट! 1 जुलाई से बुक नहीं कर पाएंगे ट्रेन का तत्काल टिकट