Aadhaar Offline Appointment: आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल होने वाला बेहद जरूरी दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद है. लगभग सभी कामों में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. स्कूल-कॉलेज में एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं में लाभ लेने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है.

आधार कार्ड बनवाते वक्त अक्सर लोगों से कुछ गलतियां हो जाती हैं. कई बार लोग जानकारी दर्ज करते वक्त मिस्टेक कर देते हैं. कुछ लोग अपने नाम की स्पेलिंग गलत दर्ज कर देते हैं. जिस वजह से आधार कार्ड में उनका नाम गलत दर्ज हो जाता है. अगर आप अपने नाम की स्पेलिंग सही करवाना चाहते हैं. तो इस तरह ले सकते हैं ऑफलाइन अपॉइंटमेंट.

इस तरह लें ऑफलाइन अपॉइंटमेंट

अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम  गलत दर्ज हो गया है. यानी आपके नाम की स्पेलिंग इधर-उधर हो गई है. तो फिर UIDAI की और से आपको इसमें सुधार की गुंजाइश दी जाती है. आप अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर अपना नाम ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए पहले आपको अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत पड़ती है. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/en/ पर जाना होता है.

वहीं अगर आप ऑफलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं. तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा. वहां आपको अपॉइंटमेंट के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होगा. और तय फीस चुकानी होगी. इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट मिल जाएगी. आप ऑनलाइन अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सब्जी में ज्यादा हो गया है नमक तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ये टिप्स आएंगे आपके काम

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आपको बता दें आधार कार्ड में नाम दर्ज नाम की स्पेलिंग ठीक करवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे. इनमें बात की जाए तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से दस्तावेज चुन सकते हैं. आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, किसान कार्ड और कोई भी सरकारी पहचान पत्र लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या बिना वकील के सुप्रीम कोर्ट में डाली जा सकती है PIL? जान लीजिए जवाब

बता दें UIDAI की ओर से कुल 32 तरह के वैध दस्तावेजों का ऑप्शन दिया गया है. आपको बता दे आधार सेंटर पर अपडेट फार्म जमा करने के बाद 1-2 सप्ताह में आपके नाम की स्पेलिंग अपडेट हो जाती है. अपडेट फॉर्म जमा करने के बाद दिए गए एक्नॉलेजमेंट नंबर से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के किन लोगों को मिलेगी सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी? ये हैं नियम