#UPElection2022 : First Phase Voting के बाद जल्दबाजी में दावे कर रही BJP-SP, क्या फंस गया है चुनाव?
ABP Live | 11 Feb 2022 07:51 PM (IST)
यूपी चुनाव में 58 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग हो गई है. इसके बाद से ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही बड़े-बड़े दावे करने शुरू कर दिए हैं. लेकिन क्या एक चरण की वोटिंग के बाद ही दावे करना जल्दबाजी है, क्या चुनाव अब भी फंसा हुआ है और स्थिति कम से कम तीन चरणों की वोटिंग के बाद ही साफ हो सकेगी या फिर कुछ दम है दलों के दावे में, इसका विश्लेषण कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.