UP के Deputy CM Brajesh Pathak को मिली कौन सी Diary ने बढ़ाई Akhilesh की चिंता, क्या करेंगे अखिलेश?
ABP Live | 31 May 2022 05:57 PM (IST)
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार सुर्खियों के पीछे का कारण है उनके द्वारा लगाए गए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप. ब्रजेश पाठक ने ये दावा किया है कि उन्हें एक डायरी मिली है. इस डायरी में अखिलेश सरकार का हिसाब-किताब लिखा है. वहीं इस डायरी में G,S,A,R,M का भी जिक्र है जो इस पूरे लेन-देन के खेल में शामिल हैं. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि ब्रजेश पाठक के इन दावों और डायरी की क्या है सच्चाई. अब क्या करेंगे अखिलेश यादव, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही