UP Election 2022:Akhilesh Yadav Election में क्यों बना रहे हैं Muslim-Yadav Candidates से दूरी?
ABP News Bureau | 26 Jan 2022 10:28 PM (IST)
यूपी में उम्मीदवारों को टिकट देने का सिलसिला शुरू हो गया है. अखिलेश यादव के एंगल से देखें तो टिकट बंटवारे में अजीब-अजीब सी चीज़ें सामने आ रही हैं. मुस्लिम एंग्ल से देखा जाए तो कुछ दिलचस्प बातें भी पता चल रही हैं. मायावती ने जो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसमें 35 पर्सेंट मुसलमानों को टिकट दिया है. ओवैसी ने 25 में से 21 मुसलमानों को मैदान में उतारा है. अखिलेश-आरएलडी के गठबंधन ने पहले चरण में मुसलमानों के मामले में क्या इसका है इसका विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.