UK PM Race: क्या विदेशी मूल के चलते Rishi Sunak का British Prime Minister बनना होगा मुश्किल?
ABP Live | 16 Jul 2022 08:13 PM (IST)
Rishi Sunak को लेकर आजकल काफी बातें चर्चा में है क्योंकि Boris Johnson के बाद Rishi Sunak के British Prime Minister बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसे सवाल भी हैं जो इस और इशारा करते हैं कि कहीं Rishi Sunak UK PM Race में पिछड़ तो नहीं जाएंगे. इनमें से एक मुद्दा उनके विदेशी मूल के होने का भी है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.