बैकफुट पर राकेश टिकैत और किसान आंदोलन, क्या बीजेपी को मिलेगी राहत? | Uncut
ABP News Bureau | 16 Oct 2021 08:00 PM (IST)
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से शुक्रवार को दिल दहला देने वाली तस्वीरें आईं. एक व्यक्ति की बेहद अमानवीय तरीके से हत्या की गई. हत्या का आरोप बॉर्डर पर मौजूद निहंगों पर है. हत्या की वजह बताते हुए आरोप लगाया गया कि जिस व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया उसने कथित तौर पर सिखों के धर्म ग्रंथ की बेअदबी की थी. मामले में 24 घंटे के भीतर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. हालांकि, ऐसे मामले के बाद किसान आंदोलन, इसके नेताओं और समर्थकों पर तमाम सवाल उठने लगे हैं. साथ ही सवाल ये भी हैं कि ऐसी घटना का तमाम राजनीति पार्टियों की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा,बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही?