Election 2024: पीएम मोदी से नहीं बल्कि कांग्रेस-राहुल-सोनिया से है ममता बनर्जी की असली लड़ाई
ABP News Bureau | 30 Oct 2021 06:18 PM (IST)
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शक्तिशाली बनेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है. इसके अलावा ममता बनर्जी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर फैसले न लेने का भी आरोप लगाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘दादागीरी’ बहुत हुई. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि आखिर पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकीं ममता बनर्जी के निशाने पर क्यों आई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भारी पड़ेंगी ममता बनर्जी, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही