Rajasthan Congress में हुई शुरू हुआ 'गृहयुद्ध', Ashok Gehlot-Sachin Pilot में फिर खिचीं तलवारें
ABP Live | 02 Jun 2022 07:34 PM (IST)
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और उन्हीं की पार्टी के नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर अपनी तलवारें म्यानों से निकाल ली हैं. पहले तो थोड़े दिनों पहले अशोक गहलोत ने एक तंज कसा. उनका ये तंज सचिन पायलट पर था. इसके जवाब में सचिन पायलट ने भी गहलोत पर हमला बोला. ये लड़ाई किधर जा रही है इसका विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.