Akhilesh Yadav ने Amit Shah जैसा क्या किया कि BJP-Yogi Cabinet से बाहर निकल गए Swami Prasad Maurya?
ABP Live | 12 Jan 2022 07:46 PM (IST)
बीजेपी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ दी है. हालांकि अभी वो सपा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी पूरी बातचीत का केंद्र समाजवादी पार्टी की तरफ ही इशारा कर रहा है, क्योंकि अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर भी आ चुकी है. ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प हो जाता है कि आखिर अखिलेश यादव ने ऐसा क्या किया कि बीजेपी सरकार के मंत्री को ही बीजेपी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. आखिर अखिलेश ने ऐसा क्या किया कि बीएसपी से लेकर कांग्रेस तक में भगदड़ मच गई और उसके भी कद्दावर नेता सपा में शामिल होते गए. अखिलेश के इस पूरे सियासी घटनाक्रम को विस्तार से समझा रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.