Maharashtra Crisis in Supreme Court: कैसे तीसरी बार सीएम बनने से चूक गए देवेंद्र फडणवीस? | Uncut
ABP Live | 12 May 2023 07:50 PM (IST)
11 मई को एकनाथ शिंदे की सरकार तो बच गई मगर Devendra Fadnavis फिर एक बार या यूं कहें कि तीसरी बार Maharashtra के मुख्यमंत्री बनने से रह गए. महारष्ट्र राजनितिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले ने शिंदे सरकार को मान्यता दे दी और ठाकरे की सरकार को बहाल करने से मन कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि वो विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं लेगी. अगर 16 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाता तो एकनाथ शिंदे की सरकार गिर जाती. मगर ऐसा हुआ नहीं. इसी बीच Fadnavis तीसरी बार सीएम बनने से भी रह गए. क्या रहा पूरा मामला और किसे होगा इस फैसले से सबसे ज़्यादा फायदा बता रहे हैं Jeetendra Dixit.