क्या अभी और सस्ते होंगे 5G फोन?
ABP Live | 29 Nov 2022 07:47 PM (IST)
देश में 5G लॉन्च हो चुका है. स्मार्टफोन कंपनियां भी नए 5G फोन लेकर आ रही है. हालांकि, अभी 5G सिर्फ कुछ बड़े शहरों में भी उपलब्ध है, मगर अगले साल तक देश से दूसरे हिस्सों में भी 5G पहुंच जाएगा। इस वीडियो में Xiaomi India के President Muralikrishnan B से जानिए 5G को लेकर उनकी कंपनी की तैयारी कैसी है और अगले साल किन नए प्रोडक्ट्स पर Xiaomi काम करेगी। साथ ही जानिए कि क्या 5G फोन और सस्ते होंगे या नहीं।