Sonia Gandhi से अगर बगावत ना करते तो PM होते NCP Chief Sharad Pawar?
ABP Live | 26 Sep 2021 05:05 PM (IST)
शरद पवार (#SharadPawar) देश के एक कद्दावर राजनेता हैं. उनके बारे में सियासी हलकों में अक्सर कहा जाता है कि अगर वो कुछ और वक्त तक कांग्रेस (#Congress) में होते तो देश के प्रधानमंत्री (#PrimeMinister) बन सकते थे. लेकिन सोनिया गांधी(#SoniaGandhi) से अनबन के चलते उन्होने कांग्रेस छोड़ दी. पवार के कांग्रेस छोड़ने और एनसीपी (#NCP) नाम की नई पार्टी बनाने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. ये वो कहानी है जिसमें बगावत है, खेमेबाजी है,दगाबाजी है और विरोधाभास है, इस हफ्ते जीतेंद्र दीक्षित (#JitendraDixit पेश कर रहे है सियासी किस्सा शरद पवार और सोनिया गांधी की अदावत पर, देखिए ये खास रिपोर्ट