Maharashtra Politics: Raj Thackeray की Politics का मराठावाद से हिंदुत्ववाद तक का सफर
ABP News Bureau | 26 Mar 2023 06:18 PM (IST)
उत्तर भारतीयों के नाम पर राजनीति करके अपनी राजनीति चमकाने वाले राज ठाकरे मराठावाद की राजनीति करते आए हैं. लेकिन हालिया भाषणों से ऐसा लगता है कि वो अपनी rebranding में लगे हैं और अब हिंदुत्व की राजनीति में हाथ आज़माना चाहते हैं.