कोरोना वारियर्स बने स्विग्गी डिलीवरी बॉयज क्या अब नहीं करेंगे डिलीवरी? | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 22 Sep 2020 09:36 AM (IST)
लॉकडाउन में जिन डिलीवरी बॉयज ने डिलीवरीज़ कोरोना वारियर बनकर घरों तक राशन पहुँचाया, अब वो हड़ताल कर रहे हैं. 14 सितम्बर से शुरू हुई इनकी हड़ताल स्विग्गी कंपनी के ख़िलाफ़ है. स्विग्गी ने अपने पे पर आर्डर को 35 रुपये से घटाकर 15 रुपये कर दिया. स्विग्गी स्ट्राइक हैदराबाद चेन्नई और लखनऊ के बाद दिल्ली NCR तक आ पंहुचा है. इसके बाद 22 सितम्बर को इनका बड़ा प्रदर्शन होने वाला है. क्या है उनकी मांग और कब तक नहीं करेंगे ये फ़ूड डिलीवरी, देखिये इस वीडियो में.