लॉकडाउन में काम करने निकले मज़दूरों को कोरोना नहीं, भुखमरी से लगता है डर!
ABP News Bureau | 15 May 2020 09:24 PM (IST)
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मज़दूरों को उठानी पड़ी है. अब जब लॉकडाउन में कुछ ढील मिली है, तो कुछ मज़दूर काम पर वापस लौट रहे हैं. क्या इन मज़दूरों को वायरस से डर नहीं लगता के जवाब में ये मज़दूर कह रहे हैं कि इन्हें कोरोना वायरस से ज्यादा भुखमरी से डर लग रहा है. मज़दूरों का कहना है कि लॉकडाउन में उनकी हालत भूखे मरने तक की आ गई थी. इसलिए अब ये काम पर लौट रहे हैं ताकि कुछ पैसे कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट भर सकें.