RRR Movie Review: NTR Jr., Ram Charan, SS Rajamouli की Film Box Office पर सारे Records तोड़ पाएगी?
ABP Live | 31 Mar 2022 08:25 PM (IST)
आरआरआर मूलतः तेलुगु फिल्म है. वहां इसका अर्थ है, रौद्रम रणम रुधिरम. तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी आरआरआर का अर्थ उन्हीं भाषाओं में बताया गया है. मगर हिंदी में निर्माता-निर्देशकों को शब्द नहीं मिले और यहां आरआरआर की व्याख्या अंग्रेजी में की गई है, राइज रोर रिवोल्ट. बाहुबली से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों-समीक्षकों का दिल लूटने वाले एस.एस. राजमौली की डब होकर हिंदी में आई इस फिल्म को लेकर सबका पहला सवाल यही है कि क्या इसमें बाहुबली जैसी बात है. क्या बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ पाएगी ये फिल्म जानने के लिए देखिए ये वीडियो