Lockdown: कोयले और तेल की कम हुई माँग, भारत में CO2 के एमिशन हुए कम!| ABP Uncut
ABP News Bureau | 15 May 2020 05:42 PM (IST)
कोरोना की वजह से देश में हुए लॉकडाउन में एक फायदा हुआ है. फायदा ये है कि इस दौरान कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्ज में कमी आई है. वहीं नैचुरल रिसोर्सेज से पैदा होने वाली रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और जियोथर्मल बायोमास एनर्जी की बढ़त हुई है. 2019-20 के फिस्कल ईयर के डाटा से पता चलता है कि कार्बन डाई ऑक्साइड का एमिशन यानि कि उत्सर्जन पहले से कम हो गया था. मार्च-अप्रैल 2020 में इसमें भारी गिरावट हुई है. मार्च में कार्बन डाई ऑक्साइड का लेवल 15 फीसदी तक और अप्रैल में इसका दोगुना यानि कि 30 फीसदी तक कम हुआ है. पिछले 40 सालों में ये पहली बार है, जब देश में कॉर्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा इतनी कम हुई है और हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. वीडियो में विस्तार से देखिए पूरी रिपोर्ट.